जयपुर: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,396 हो गई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले एक बार फिर राजधानी जयपुर में सामने आए हैं, वहीं जोधपुर में भी 10 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अब तक सबसे ज्यादा मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं।
अब तक कोरोना से 2766 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसे मिलाकर राज्य में वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2766 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 104 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,396 हो गई है, जिनमें 2,260 ऐक्टिव केस हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर में 28, जोधपुर में 11 और कोटा में 10 नए संक्रमित मिले हैं।
एक दिन में ठीक हुए कुल 238 लोग
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्य में 238 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इन्हें मिलाकर राजस्थान में अब तक कुल 3,12,370 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 2,766 लोगों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें जयपुर में 514, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 116, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।