जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के शनिवार को 1780 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1.97 लाख के करीब पहुंच गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले जयपुर में सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को इस घातक वायरस से 9 और लोगों की मौत हुई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1900 की संख्या को भी पार कर गया।
जयपुर में अब तक 373 लोगों की मौत
राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 9 और मौतें होने के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1907 हो गया। उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 373 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर जोधपुर रहा, जहां कुल 183 लोगों की जान गई है। इसके अलावा बीकानेर में 139, अजमेर में 141, कोटा में 116, भरतपुर में 94 व पाली में 75 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
1,79,984 लोगों ने कोरोना को दी मात
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में अब तक कुल 1,79,984 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के 1780 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,96,993 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सूबे में वायरस से संक्रमित 15,102 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के जयपुर में 332, जोधपुर में 289, बीकानेर में 180, अलवर में 154, नागौर में 95, गंगानगर में 84, अजमेर में 81 व सीकर में 78 नए मामले सामने आए हैं।