जयपुर: राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,602 हो गई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 2779 हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में बुधवार तक 5.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिससे अब तक टीका प्राप्त करने वालों का प्रतिशत बढ़कर लगभग 70 हो गया है।
‘राजस्थान में 1385 ऐक्टिव केस’
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 2 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इन नई मौतों को मिलाकर अब तक सूबे में कुल 2779 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,18,602 हो गई है जिनमें से 1385 रोगियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्थान में कुल 174 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,14,438 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं।
5.5 लाख को लगा कोरोना का टीका
इस बीच राजस्थान प्रशासन ने अधिक टीकाकरण केंद्रों को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह अभियान राजस्थान के लगभग 600 स्थलों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट निदेशक (टीकाकरण) डॉक्टर रघुराज सिंह ने कहा, ‘पहले चरण के दौरान हमारे पास 8,09,171 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था और 5.5 लाख से ज्यादा के टीकाकरण के साथ ही राज्य इसमें से लगभग 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में सक्षम हो गया। इससे पहले कि हम अगले चरण में आगे बढ़ें, इस तरह के और शिविर लगाएं जाएंगे और अधिकतम संख्या में हेल्थकेयर वर्कर्स को शॉट्स दिए जाएंगे।’