जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1796 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,844 हो गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जोधपुर रहा। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंगलवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,867 तक पहुंच गया है।
जयपुर में अब तक 367 लोगों की मौत
कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 नए मरीजों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि इन नई मौतों को जोड़कर सूबे में कोरोना वायरस के चलते कुल 1,867 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा 367 लोगों की जान राजधानी जयपुर में गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा जोधपुर में 180, बीकानेर में 137, अजमेर में 137, कोटा में 116, भरतपुर में 92 और पाली में 74 लोगों की मौत इस घातक वायरस के संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
अब तक 1,72,028 लोग हुए ठीक
उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक कुल 1,72,028 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 1,796 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 1,89,844 हो गई है जिनमें से 15,949 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में जयपुर में 329, जोधपुर में 159, बीकानेर में 320, अलवर में 125, अजमेर में 120, हनुमानगढ़ में 100, कोटा व नागौर में 94-94 और सीकर में 85 नए मामले शामिल हैं।