जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं, और अब सूबे में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,587 हो गई है। इसी के साथ यह लगातार दूसरा दिन है जब सूबे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 100 से भी कम रही। रविवार को सूबे में संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए थे। वहीं, दूसरी खुशखबरी यह रही कि राज्य में सोमवार को भी इस घातक बीमारी से किसी की जान नहीं गई। रविवार को भी एक भी मरीज की मौत न होने से राजस्थान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी।
‘सबसे ज्यादा 30 नए मामले जयपुर से’
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हालांकि, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,766 लोगों की जान गई है। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,587 हो गई है जिनमें से 1948 रोगियों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में जयपुर के 30, कोटा के 9, चित्तौड़गढ़ के 8, जोधपुर के 7 संक्रमित शामिल हैं।
‘सोमवार को 309 लोगों ने दी कोरोना को मात’
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्य में 309 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए, इससे राज्य में अब तक कुल 3,12,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 33 जिलों में से 16 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से अब तक 2766 लोगों की मौत हो चुकी हैं इनमें जयपुर में 514, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 116, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत शामिल है।