जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,674 हो गई है। सूबे के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं, जबकि कोटा में भी 10 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 2 और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2768 हो गई है।
‘सूबे में अब तक 2768 लोगों की मौत’
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में मंगलवार शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगो की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस संक्रमण से राज्य में अब तक 2768 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी अवधि में संक्रमण के 87 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,674 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि वायरस से संक्रमित 1798 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।
‘सबसे ज्यादा 27 नए मामले जयपुर में’
राजस्थान में आए नए मामलों में जयपुर में 27, कोटा में 11, भीलवाडा में 9, जोधपुर में 8, उदयपुर में 7, अजमेर में 6 संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंगलवार को राज्य में 235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,13,108 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से मंगलवार को उदयपुर में दो और लोगों की मौत हो गई अब तक राज्य में 2768 मौत हो चुकी हैं इनमें जयपुर में 514, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 118, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमित शामिल हैं।