जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे लोगों के राहत भरी खबर है। सरकार 18 हजार 406 श्रमिकों-स्टूडेंट के लिए ट्रेन सेवा शरु करेगी। इस संबंध में रेलवे 18 मई तक 14 ट्रेनों का बिहार-यूपी के लिए संचालन करेगी। इन ट्रेनों में ट्रेनों से अलग-अलग राज्यों के लोग रवाना होंगे। राज्य से आज तीन ट्रेनें बिहार के लिए रवाना हुई। राज्य से अब सोमवार को कोटा से समस्तीपुर बिहार के लिए ट्रेन रवाना होगी।
- 12 मई को उदयपुर से गोरखपुर (UP) के लिए ट्रेन
- 12 मई को जालौर से उत्तर प्रदेश के लिए एक ट्रेन
- 12 मई को निवाई (टोंक) से कटिहार बिहार के लिए ट्रेन
- 12 मई को उदयपुर से बिहार के लिए ट्रेन होगी रवाना
- 12 मई को जयपुर से यूपी के भी एक ट्रेन होगी रवाना
- 13 मई को जोधपुर से यूपी,पाली से वेस्ट बंगाल के लिए ट्रेन
- 14 मई को जयपुर से गोरखपुर (UP) के लिए ट्रेन
- 16 मई को जयपुर से कानपुर यूपी के लिए ट्रेन
- 18 मई को जयपुर से लखनऊ (UP) के लिए ट्रेन