Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में रात 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक क्रिटिकल जिलों में रहेगा कर्फ्यू

राजस्थान में रात 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक क्रिटिकल जिलों में रहेगा कर्फ्यू

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,146 तक पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 21, 2020 22:58 IST
राजस्थान में रात 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक क्रिटिकल जिलों में रहेगा कर्फ्यू - India TV Hindi
Image Source : GOOGLE राजस्थान में रात 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक क्रिटिकल जिलों में रहेगा कर्फ्यू 

जयपुर: राजस्थान में आज मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में लगातर बढोत्तरी हो रही है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,146 तक पहुंच गई। इसके अलावा संक्रमण के 3,007 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,40,676 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,146 हो गयी। 

बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय

  1. क्रिटिकल जिलों में रात 9:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 
  2. जानकारी के अनुसार जयपुर, जोधपुर, कोटा,अलवर, भीलवाड़ा सहित संवेदनशील जिलों में कर्फ्यू रहेगा। 
  3. विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं होगी। 
  4. सभी मेडिकल कॉलेजों को फ्री Covid19 बनाने का लिया गया है निर्णय। 
  5. जहां है 100 से अधिक कर्मचारी हैं, वहां 80 फ़ीसदी स्टाफ रहेगा अनिवार्य। 
  6.  प्रदेश में मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने के दिए गए हैं निर्देश।

कोरोना वायरस संक्रमण से जयपुर में अब तक 408, जोधपुर में 212, अजमेर में 162, बीकानेर में 156, कोटा में 122, भरतपुर में 100, उदयपुर में 83, और पाली में 81 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,16,579 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के 3,007 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,40,676 हो गयी, जिनमें से 21,951 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 551, जोधपुर में 444, बीकानेर में 215, अजमेर में 210, कोटा में 203, अलवर में 139, भीलवाड़ा में 128, गंगानगर में 115, सीकर में 95, नागौर में 94 एवं पाली में 92 नये संक्रमित शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement