घातक कोरोना वायरस राजस्थान में विकराल रूप ले चुका है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले 3000 को पार कर गए हैं। राज्य में अब तक 75 लोग इस घातक कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे तक 4 और लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। यहां कोरोना के मामले 1000 को पार कर गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 123 ताजा मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 73 मामले जोधपुर से सामने आए हैं। वहीं राजधानी जयपुर से 12 मामले सामने आए हैं। राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां 19 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पाली में 11, कोटा में 3 और राजसमंद में 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलाावा बीकानेर में 1, अलवर में 1,उदयपुर में 1 कोरोना पॉज़िटिव मिला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार 4 मई सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 42533 हो गयी है, जबकि इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 11706 तक पहुंच गया है। पिछले 12 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2270 नए मामले आए हैं और 820 लोग ठीक हुए हैं।