Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों मौत, 82 नये मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों मौत, 82 नये मामले सामने आए

राजस्थान में बुधवार को कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 92 हो गयी है। इस बीच संक्रमण के 82 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3240 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 06, 2020 17:12 IST
Coronavirus cases in Rajasthan till 6th May
Coronavirus cases in Rajasthan till 6th May

जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 92 हो गयी है। इस बीच संक्रमण के 82 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3240 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर, जोधपुर व सवाई माधोपुर में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जयपुर में अभी तक संक्रमण से 51 लोगों की जबकि जोधपुर में 15 लोगों रोगियों की मौत हो चुकी है। 

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में बुधवार दोपहर बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले आए जिनमें जोधपुर में 32, जयपुर में 27, पाली में सात, अजमेर में चार, जालौर में तीन, धौलपुर और डूंगरपुर में दो-दो तथा अलवर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में एक-एक मामला आया है। 

राज्य में अभी तक 3,240 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement