राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3099 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 82 पर पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 1577 एक्टिव केसेज़ हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रभावित जयपुर और जोधपुर जिले है। राज्य के करीब आधे मामले इन्हीं दो शहरों से सामने आए हैं।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 129258 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3099 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में 1440 लोग इस घातक बीमारी का मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले जयपुर से सामने आए हैं। यहां अब तक 1036 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 49 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जोधपुर में 725 मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के जो नए आंकड़े जारी किए गए हैं उनके मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 3597 की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मामले बढ़ने के साथ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। लेकिन यह जानलेवा वायरस अबतक देश में 1568 लोगों की जान भी ले चुका है।