राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 58 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2141 पहुंच गए हैं। वही अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित जयपुर है, जहां पर कोरोना वायरस के मामले 800 के करीब पहुंच गए हैं। अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक 513 लोग स्वस्थ हो चुके है।
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार सुबह 9 बजे जारी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक 20 मामले नागौर से सामने आए हैं। वहीं जोधपुर से 15 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर से 11 मामले सामने आए हैं। हनुमानगढ, झालावाड़ से 1—1, जयपुर से 7, कोटा से 3 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 78993 टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 799 मामले जयपुर से सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 824 लोगों की जान जा चुकी है, देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26496 तक बहुंच गए हैं, हालाकि इन मामलों में 5804 लोग एसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यानि देश में कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 19868 है।