Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 6146 तक पहुंचा, अबतक 150 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 6146 तक पहुंचा, अबतक 150 लोगों की मौत

राजस्थान में गरुवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6146 तक जा पहुंची है। वहीं आज इस वायरस से 3 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 150 हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 21, 2020 15:37 IST
Coronavirus cases in Rajasthan till 21st May
Image Source : PTI Coronavirus cases in Rajasthan till 21st May

जयपुर: राजस्थान में गरुवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6146 तक जा पहुंची है। वहीं आज इस वायरस से 3 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 150 हो गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की थी। 

राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बुधवार को अजमेर- हाथरस 1,सरवाड़- शिवपुरी 1,केकड़ी- हाथरस 1,केकड़ी -श्यौपुर 1,बीकानेर-शिवपुरी3, झुंझुनू- ग्वालियर 2,प्रतापगढ़- ग्वालियर1, उदयपुर -सोलन2 ,कोटा -हाथरस 3,जयपुर -हाथरस 17 ,डूंगरपुर-हाथरस 2, जयपुर-मुरेना2अलवर-मुरेना1 के लिए बस संचालित कर 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया था कि इसके अलावा श्रमिकों को लेने के लिये दिल्ली तथा यवतमाल, रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसें भेजी गई हैं। राजस्थान रोडवेज द्वारा 18 मई से 20 मई तक श्रमिक स्पेशल बस के तहत 143 बसें संचालित कर उत्तराखंड ,हिमाचल ,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के 5070 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर परिवार के पास भिजवाया जा चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement