Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: Coronavirus संक्रमण के 1144 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत

राजस्थान: Coronavirus संक्रमण के 1144 नए मामले सामने आए, 10 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 654 हो गई है।

Written by: Bhasha
Updated : July 29, 2020 22:43 IST
राजस्थान: Coronavirus संक्रमण के 1144 नए मामले सामने आये, 10 और मरीजों की मौत
Image Source : INDIA TV राजस्थान: Coronavirus संक्रमण के 1144 नए मामले सामने आये, 10 और मरीजों की मौत 

जयपुर:  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 654 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 1144 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39780 हो गयी जिनमें से 10817 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पाली में तीन, बीकानेर—अन्य राज्यों से दो दो, अलवर—चूरू—करौली में एक-एक और संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 654 हो गई है। 

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 183 हो गयी है जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38,बीकानेर में 36, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक 1144 नये मामले आए जिनमें अलवर में 253, जोधपुर में 154, जयपुर में 102, उदयपुर में 79, पाली में 76, सीकर में 57, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 51, अजमेर में 47, कोटा में 45, भीलवाडा में 29, सिरोही में 27, राजसमंद—जालौर में 24—24, गंगानगर में 19, बांसवाडा—नागौर में 17—17, चूरू में 16, डूगंरपुर में 11, दौसा में 10, झुंझुनूं में 7, हनुमानगढ में 6, झालावाड मं 5, बांरा में 4, बूंदी—सवाईमाधोपुर में तीन तीन,चित्तोडगढ—करौली में दो दो, प्रतापगढ में एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement