Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में 66 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4400 के करीब, अब तक 122 की मौत

राजस्थान में 66 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4400 के करीब, अब तक 122 की मौत

राजस्थान में कोरोना का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है। राजस्थान में पिछले एक दिन में 66 नए मामले सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 14, 2020 10:20 IST
Coronavirus cases in Rajasthan
Coronavirus cases in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है। राजस्थान में पिछले एक दिन में 66 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या यहां 4400 के करीब पहुंच गई है। वहीं राज्य में 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत इस घातक वायरस के चलते हुई है। जिसके चलते राज्य में मरने वालों की संख्या अब 122 पहुंच गईहै। दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 2500 से अधिक लोग इस बीमारी को मात देकर घर भी जा चुके हैं। 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस के 66 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 122 है। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,575 है। राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित यहां का जयपुर और जोधपुर जिले हैं। आधे से ज्यादा मामले इन्हीं दो शहरों से आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ​194684 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें से 4,394 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां पर 1359 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 62 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जोधपुर में 926 मामले सामने आ चुके हैं। 

भारत में 24 घंटे में 3722 नए केस

देश में कोरोना वायरस के नए केस थमने के बजाय बढ़ते ही जा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3722 नए मामले आए हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 134 लोगों की जान भी गई है। हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1849 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आए 3722 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 78003 हजार हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement