भीलवाड़ा: राजस्थान के शाहपुरा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पुलिस को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने भीलवाड़ा में वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस को धमकी दी। धीरज गुर्जर ने एक सभा के दौरान मंच से कहा कि, 'पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी पकड़े और थाने में डाले, मैं चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा।' कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कोटड़ी में आयोजित एक सभा में यह धमकी सार्वजनिक मंच से दी है।
मंच से क्या बोले धीरज गुर्जर
कोटडी में आयोजित कार्यक्रम में धीरज गुर्जर ने कहा, 'यह कोटडी पारोलीं और आसपास के थानेदार कहते हैं कि मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ है उसको थाने में बंद कर दो। उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं कि अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल को हाथ भी लगा लिया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा' धीरज गुर्जर आगे बोले, 'यह लड़ाई मैं इसलिए नहीं लड़ रहा हूं कि लोग कहेंगे कि चुनाव हारने के बाद मैं अभी तक ठंडा नहीं हुआ हूं, उनको एक बात कह दूं कि धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया है। अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूंगा इस बात को ध्यान में रखना।'
धीरज गुर्जर ने क्यों दी धमकी
वहीं अपने इस बयान पर धीरज गुर्जर ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा मैं उस पर अभी भी कायम हूं। हमारे इलाके में पुलिस जातिगत रूप से टारगेट कर रही है, मैंने उसी को लेकर अपना विरोध जताया है। दरअसल, भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की पुलिस नंबर प्लेट की जगह जातियां, उपजातियां या अन्य नाम लिखे जाने के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी बात को लेकर धीरज गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से पुलिस को धमकी दी है। वहीं इस पूरे मामले पर शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कावट ने धीरज गुर्जर के बयान पर कहा कि पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करती है हमें किसी जाति से लेना-देना नहीं है, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (इनपुट- सोमदत्त त्रिपाठी)
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग, अफगान शख्स की मौत; जांच में जुटी पुलिस