Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "ठोक दिया करो, हम उसे निपटा लेंगे", अधिकारियों को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

"ठोक दिया करो, हम उसे निपटा लेंगे", अधिकारियों को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

सांगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता है, तो उसे ठोक दिया करो और बाद में हम उसे निपटा लेंगे।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Dec 01, 2024 6:36 IST, Updated : Dec 01, 2024 10:01 IST
अभिमन्यु पुनिया
अभिमन्यु पुनिया

राजस्थान के सेड़वा में "नशा नहीं नौकरी दो" कार्यक्रम के तहत आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सांगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया ने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता है, तो उसे "ठोक दिया करो" और बाद में हम उसे निपटा लेंगे।

"नशा नहीं नौकरी दो" कार्यक्रम में बोले अभिमन्यु 

पुनिया का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान में उन्होंने अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया और कार्यकर्ताओं से खुले तौर पर उन्हें जवाब देने की बात की। यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने यह बयान तब दिया जब वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे और "नशा नहीं नौकरी दो" कार्यक्रम के समर्थन में युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे थे।

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

वहीं, एक अन्य खबर में बीजेपी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। राठौड़ ने खुद इस घटना की जानकारी दी और बताया कि जब वह दिल्ली में थे, तो उन्हें एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने राठौड़ को गालियां देते हुए धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देगा। राठौड़ ने कहा, "एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और अन्य कई नेताओं ने मदन राठौड़ से फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

संभल हिंसा: रविवार को न्यायिक आयोग करेगा जांच, सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच मस्जिद पहुंचेगी टीम

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, चेहरा ढक कर भागे लोग, मंत्री जी नहीं कर पाए उद्घाटन-VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement