Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'कांग्रेस और बीजेपी ने राजस्थान को बारी-बारी से लूटा, इस बार जनता ईमानदार पार्टी को वोट करेगी' - अरविंद केजरीवाल

'कांग्रेस और बीजेपी ने राजस्थान को बारी-बारी से लूटा, इस बार जनता ईमानदार पार्टी को वोट करेगी' - अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बस की बात नहीं है सरकारी स्कूल को ठीक करना। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति आजादी के 75 साल बाद आया जिसने सरकारी स्कूल ठीक करने चालू किये जो बर्दाश्त नहीं हुआ बेचारे को इन लोगों ने जेल भेज दिया।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Mar 13, 2023 20:53 IST, Updated : Mar 13, 2023 23:57 IST
Arvind Kejriwal, AAP, Rajasthan
Image Source : FILE/PTI अरविंद केजरीवाल

जयपुर: दिल्ली और पंजाब की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय विस्तार योजना को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में चुनावी उद्घोष कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों दलों ने राजस्थान को सालों तक बारी-बारी से लूटा। जयपुर में ‘आप’ द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में 48 साल कांग्रेस की सरकार रही जबकि 18 साल भाजपा ने शासन किया और अब दोनों पार्टियां यह नहीं कह सकती कि जनता ने उन्हें मौका नहीं दिया। 

आप ने जयपुर में निकाली तिरंगा यात्रा 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दोनों, कांग्रेस और भाजपा ने राज्य को लूटने के लिए बारी-बारी से काम किया। इस बार ईमानदार पार्टी के लिए मतदान कीजिए। ‘आप’ को चुनिए, हम नहीं जानते की राजनीति कैसे की जाती है। हम जानते हैं कि अच्छे स्कूल और सड़क कैसे बनायी जाती हैं, मुफ्त पानी और बिजली और स्वास्थ्य कैसे दी जाती है।’’ ‘आप’ ने जयपुर में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी और महंगाई से लोग दुखी हैं और इस स्थिति के लिए भाजपा-कांग्रेस जिम्मेदार हैं जिनकी आपस में ‘साठगांठ’ है। राजस्थान में ‘आप’ के संगठन के कमजोर होने के बारे में पूछे गये सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में संगठन बनेगा और उसको सुदृढ करेंगे उस पर काम कर रहे है। उसके लिये रात दिन मेहनत चल रही है।

'मुख्यमंत्री का चेहरा भी जल्द आएगा सामने'

राजस्थान में आप पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर केजरीवाल ने कहा ‘‘सारे चेहरे भी आयेंगे थोडा सा इंतजार कीजिये। यह हमारी पहली यात्रा है और कुछ दिनों बाद जब दोबारा मिलेंगे तो आप देखेंगे कि एक मजबूत संगठन बन गया होगा।’’ जयपुर में वीरांगनाओं के साथ बदसलूकी पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खेद है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलने गए सैनिकों के परिवार के साथ बदसलूकी की गई, यह नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आज आप देख सकते हो, राजस्थान का क्या हाल है, इतनी गरीबी है, किसान आत्महत्या कर रहे, मजदूर आत्महत्या कर रहे, किसानों को अपनी फसल के दाम नहीं मिल रहे , बेरोजगारी है, महंगाई हो रही है। पूरे राजस्थान का बुरा हाल है पेपर लीक हो रहे हैं।’’ 

 

ये भी पढ़ें - 

श्रद्धा जैसे हत्याकांड से दहला जम्मू-कश्मीर, आरोपी ने लड़की के शरीर के टुकड़े कर दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी का विपक्ष पर फिर तीखा हमला, कहा- 'कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त तो मैं गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement