Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Reported by: Bhasha
Published : January 27, 2021 13:17 IST
राजस्थान में कड़ाके...
Image Source : PTI राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे

जयपुर: राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी भागों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8 डिग्री, चुरू में 2.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री, पिलानी में 4.4 डिग्री, गंगानगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी रात का न्यनूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा।

विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का 'ओरेंज अलर्ट' जारी किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement