Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सभी की इच्छाशक्ति से मिला विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप: CM अशोक गहलोत

सभी की इच्छाशक्ति से मिला विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप: CM अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान आवासन मण्डल की विधायक आवास परियोजना, कांस्टीट्यूशन क्लब परियोजना और एआईएस परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Written by: Bhasha
Published on: August 11, 2021 22:21 IST
सभी की इच्छाशक्ति से मिला विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप: CM अशोक गहलोत- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सभी की इच्छाशक्ति से मिला विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप: CM अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान आवासन मण्डल की विधायक आवास परियोजना, कांस्टीट्यूशन क्लब परियोजना और एआईएस परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गहलोत ने कहा कि विधायकों के आवास की समस्या काफी पुरानी है क्योंकि विधायक आवास काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी सरकार ने वर्षों से लंबित विधायकों की इस समस्या का समाधान करते हुए विधायक आवास परियोजना को मंजूरी दी। गहलोत ने बुधवार को राजस्थान आवासन मण्डल की विधायक आवास परियोजना सहित आवासन मंडल की विभिन्न शिलान्यास और शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नए विधायक आवासों में पर्याप्त जगह के साथ विभिन्न सुविधाएं होंगी। इससे विधायकों से मिलने आने वाले उनके क्षेत्र के लोगों को भी परेशानी नहीं होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के पास प्रस्तावित कांस्टीट्यूशन क्लब के निर्माण से पहले आवासन मण्डल के अधिकारी दिल्ली स्थित कान्स्टिट्यूशन क्लब जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें और वैसी ही सुविधाएं यहां विकसित करें। उन्होंने कहा कि इस क्लब में वर्तमान के साथ पूर्व विधायकों को भी सदस्यता दी जाए। उन्होंने विधायक आवास परियोजना और कांस्टीट्यूशन क्लब दोनों परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरी करने के निर्देश दिए। 

राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के ज्योतिनगर में विधायकों के लिये 266 करोड़ रूपए की लागत से 24,160 वर्गमीटर क्षेत्र में छह खंड में कुल 160 बहुमंजिला फ्लेट्स निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के नवंबर 2023 तक पूर्ण होने की संभावना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement