Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नाम से बनेंगे 3 नए जिले, CM गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक

राजस्थान में मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नाम से बनेंगे 3 नए जिले, CM गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक गहलोत की 3 नए जिलों की घोषणा को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। गहलोत ने कुछ महीने पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया था।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Khushbu Rawal Published : Oct 06, 2023 16:01 IST, Updated : Oct 06, 2023 16:09 IST
ashok gehlot
Image Source : PTI मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 3 और नए जिले बनाने की घोषणा की। नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी हैं। गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,‘‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1.मालपुरा, 2.सुजानगढ़, 3.कुचामन सिटी।’’  आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुई इस घोषणा को चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बता दें कि कुछ ही महीनों में डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है। डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आते थे। इसके साथ ही चूरू से सुजानगढ़ को और टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिले बनाए जाएंगे।

गहलोत का मास्टर स्ट्रोक

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा। राज्य में पहले 33 जिले थे। गहलोत ने कुछ महीने पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया। उन्होंने सात अगस्त को राज्य के नवगठित जिलों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। तीन और जिले बनने से राज्य में कुल जिल अब 53 हो जाएंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम गहलोत की 3 नए जिलों की घोषणा को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

पहले थे 33 जिले
राजस्थान में इससे पहले श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर , अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर समेत 33 जिले थे।

फिर 19 नए जिले बने
बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल है।

अब 3 और नए जिले
3 नए जिलों में कुचामन, सुजानगढ़ और मालपुरा का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement