Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "घर से ट्रैक्टर निकाला और चढ़ा दिया", परिजन समझ रहे रहे थे एक्सीटेंड, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

"घर से ट्रैक्टर निकाला और चढ़ा दिया", परिजन समझ रहे रहे थे एक्सीटेंड, हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे एक सड़क दुर्घटना मानते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो बाद में हत्या का मामला निकला।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 17, 2025 7:26 IST, Updated : Mar 17, 2025 7:26 IST
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पहले इसे एक सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में यह हत्या का मामला निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

एक मार्च को चूरू जिले के नीमा गांव के पास एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सरजीत के रूप में हुई। प्रारंभिक रूप से परिजनों ने इसे एक सड़क दुर्घटना मानते हुए हमीरवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो यह एक सुनियोजित हत्या निकली।

आपसी रंजिश में की गई हत्या

चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक सरजीत और आरोपी राकेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में राकेश ने गुस्से में आकर अपने घर से ट्रैक्टर निकाला और सरजीत पर चढ़ा दिया। इस घटना में सरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP किशोरीलाल, IPS निश्चय प्रसाद और SHO जय कुमार भादू ने गहनता से जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई, जिससे यह साफ हो गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

परिजनों को भी नहीं था शक

चौंकाने वाली बात यह है कि सरजीत के परिजनों को भी शुरू में इस हत्या का अंदेशा नहीं था। वे इसे एक दुर्घटना समझकर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की जांच ने मामले की सच्चाई सामने ला दी।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

CM नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री! जेडीयू दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर- "बिहार की मांग, सुन लीजिए निशांत..."

सताने लगी गर्मी! मैदानी इलाकों में पारा 40 के पार, ओडिशा का बौध सबसे गर्म शहर, दिल्ली की हवा हुई साफ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement