Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Video: बैठक के बीच भिड़ गए सांसद और विधायक, चूरू के राहुल कस्वां और हरलाल सहारण में हुई तू तू मैं मैं

Video: बैठक के बीच भिड़ गए सांसद और विधायक, चूरू के राहुल कस्वां और हरलाल सहारण में हुई तू तू मैं मैं

चूरू सांसद राहुल कस्वां और चूरू विधायक हरलाल सहारण इससे पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इस बार भी दोनों नेताओं के बीच बैठक में तीखी बहस हुई।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: November 22, 2024 19:43 IST
Rahul kaswan vs harlal saharan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राहुल कस्वां और हरलाल सहारण के बीच बहस

राजस्थान के चूरू में सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण के बीच अनबन एक बार फिर खुलकर सामने आई। बैठक के बीच ही दोनों नेता भिड़ गए। इससे बैठक के दौरान चर्चा में भी परेशानी हुई। बैठक के दौरान बहस किसानों के लिए पानी से सड़क टूटने को लेकर हुई। बैठक के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया और बैठक में शामिल अन्य लोगों के लिए अपनी बात रखना मुश्किल हो रहा था, लेकिन जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और अन्य अधिकारियों ने मिलकर मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि किसान अपनी फसलों के लिए जो पानी इस्तेमाल करते हैं, उसके फव्वारे से सड़क को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों के पानी से सड़क टूटने पर जुर्माना लगाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। चूरू से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने राहुल कस्वां और चूरू से बीजेपी विधायक हरलाल सहारण इससे पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं।

जिला कलेक्टर और जिला प्रमुख ने शांत कराया मामला

बहस के दौरान राहुल कस्वां ने कहा कि जहां पानी इकठा हो वहां रोड के लेवल सुधारें और डामर की जगह इंटरलॉक सड़क बनाएं। वहीं, हरलाल सहारण उनकी बात से सहमत नहीं थे। इसी वजह से दोनों नेताओं के बीच बहस हो गई और राहुल कस्वां टेबल पीटकर तेज आवाज में बोलने लगे। जवाब में हरलाल सहराण भी चिल्लाने लगे। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और जिला प्रमुख वंदना आर्य के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

कांग्रेस और बीजेपी नेता के बीच हो रही अनबन

राहुल कस्वां कांग्रेस और हरलाल सहारण भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। इसी वजह से दोनों नेताओं के बीच अनबन हो रही है। हरलाल सहारण विधानसभा चुनाव जीतकर राजस्थान सरकार का हिस्सा हैं। वहीं, राहुल कस्वां लोकसभा चुनाव जीते थे और लोकसभा में विपक्ष में शामिल हैं। राहुल कस्वां चूरू के बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता रामसिंह कस्वां भी चार बार सांसद रहे थे। 2019 में भी राहुल सांसद बने थे। हालांकि, तब वह बीजेपी का हिस्सा थे। 2024 में उनका टिकट कटा और राहुल ने पाला बदलकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। अब वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं।

(चूरू से मुकुल जोशी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement