Highlights
- मध्य प्रदेश के रतलाम से विस्फोटक लेकर आ रहे थे
- नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरडीएक्स बरामद किया
Rajasthan RDX recovered राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 12 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के वक्त पुलिस ने एक कार से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया है। कार से बम बनाने की सामग्री टाइमर सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। कार से पुलिस ने तीन संदिग्ध शख्स को भी पकड़ा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों में एक का नाम जुबेर, दूसरे का अल्तमस् और तीसरे का नाम सैफ़ु उर्फ़ सफ़ुल्लाह है। सूत्रों के मुताबिक तीनों शख्स हरियाणा के रहनेवाले हैं और मध्य प्रदेश के रतलाम से विस्फोटक लेकर आ रहे थे। बताया जाता है कि तीनों सूफा नाम के संगठन से जुड़े हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।