Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से मिली केंद्रीय टीम, कोरोना को रोकने के प्रयासों को सराहा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से मिली केंद्रीय टीम, कोरोना को रोकने के प्रयासों को सराहा

कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए आई केंद्रीय टीम ने बुधवार को यहां राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से मुलाकात की।

Written by: Bhasha
Published : June 03, 2020 15:56 IST
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से मिली केंद्रीय टीम, कोरोना को रोकने के प्रयासों को सराहा
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से मिली केंद्रीय टीम, कोरोना को रोकने के प्रयासों को सराहा

जयपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए आई केंद्रीय टीम ने बुधवार को यहां राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से मुलाकात की। टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। सरकारी बयान के अनुसार डॉ शर्मा ने केंद्रीय टीम को राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए गए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने राज्य के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, पृथक-वास सुविधाओं, कोरोना वायरस की जांच सुविधाओं सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सामान्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए 550 मोबाइल वैन चलाने तथा टेलीमेडिसिन सुविधा के बारे में बताया। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के आधार भूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं और इसके तहत विधायक कोष का उपयोग दो वर्ष के लिए केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय होगा। यह टीम केंद्रीय संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर के नेतृत्व में आयी है। इस अवसर पर टीम सदस्यों के साथ ही एनएचएम के प्रबंध निदेशक नरेश ठकराल, अतिरिक्त निदेशक डॉ रवि शर्मा भी मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement