Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. गहलोत के करीबियों पर अब CBI का शिकंजा, SHO विष्णुदत्त सुसाइड केस में ​MLA पुनिया के बाद OSD से पूछताछ

गहलोत के करीबियों पर अब CBI का शिकंजा, SHO विष्णुदत्त सुसाइड केस में ​MLA पुनिया के बाद OSD से पूछताछ

एसएचओ विष्णदत्त के सुसाइड मामले में जयपुर पहुंची सीबीआई टीम गहलोत के ओएसडी देवा राम सैनी से पूछताछ कर रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 21, 2020 11:58 IST
cbi
Image Source : FILE cbi

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गहलोत के करीबियों पर शिकंजा कसने का क्रम जारी है। इस बीच एसएचओ विष्णदत्त के सुसाइड मामले में जयपुर पहुंची सीबीआई टीम गहलोत के ओएसडी देवा राम सैनी से पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई ने सुबह 10 बजे सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई सूत्रों का कहना है सैनी से पूछताछ के बाद विधायक कृष्णा पुनिया से आज फिर दोबारा होगी पूछताछ। बता दें कि सोमवार को भी ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस विधायक कृष्णा पुनिया से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई टीम पूछताछ के लिए पूनिया के आवास पर पहुंची थी।

बता दें कि इसी साल 23 मई को चुरू के राजगढ़ थाने में तैनात विष्णुदत्त विश्नोई ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस घटना के बाद राजनीति भी गरमा गई थी, क्योंकि क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर विश्नोई को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे। हालांकि, पूनिया ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया था। वहीं, विश्नोई के परिजनों ने भी विरोध जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था और उनकी रिपोर्ट पर राजगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।

विश्नोई द्वारा आत्महत्या किए जाने के लगभग एक महीने बाद राजस्थान सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने 26 जून को मामला दर्ज किया था। राज्य सरकार ने विश्नोई द्वारा आत्महत्या की जांच के लिए छह जून को सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने विश्नोई की आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। चूरू के पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि 'उन पर जो दबाव बन रहा है उसे वह नहीं झेल सकते।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement