Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के CM के काफिले से टकराई कार, 5 पुलिसकर्मी घायल, वेंटिलेटर पर ASI सुरेंद्र सिंह

राजस्थान के CM के काफिले से टकराई कार, 5 पुलिसकर्मी घायल, वेंटिलेटर पर ASI सुरेंद्र सिंह

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से ASI सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Dec 11, 2024 16:44 IST, Updated : Dec 11, 2024 17:46 IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार- India TV Hindi
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से मंगलवार को एक कार टकरा गई। रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने काफिले की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से ASI सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया।

यह हादसा जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र के NRI सर्किल के पास हुआ। सबसे पहले ट्रैफिक ACP अमीर हसन की गाड़ी से ERTIGA टैक्सी गाड़ी टकराई थी। इसमें सवार ड्राइवर और ACP को फ्रैक्चर आया है। ASI सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हैं। ट्रैफिक ASI सुरेंद्र सिंह को सीरियस हेड इंजरी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर सीपीआर दी जा रही है। 

राजस्थान विधानसभा की कार का पीछा

एक अन्य खबर में बीते दिन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार को एक संदिग्ध वाहन द्वारा पीछा करने की खबर सामने आई थी, जब वह जयपुर से अजमेर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा काफिले में शामिल कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कई पुलिस टीमों को राजमार्ग पर भेजा गया।

जयपुर से अजमेर अपने गृहनगर जा रहे थे 

पुलिस के अनुसार, देवनानी जब जयपुर से अजमेर अपने गृहनगर जा रहे थे, तभी एक संदिग्ध कार ने उनकी कार का कुछ देर तक पीछा किया। इस कार में तीन-चार युवक सवार थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन से विधानसभा अध्यक्ष की कार का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बताया कि देवनानी सुरक्षित अजमेर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि यह घटना सुरक्षा से संबंधित कोई गंभीर खतरा था या नहीं।

ये भी पढ़ें-

"फर्जी विमर्श मत गढ़िए", रेलवे के निजीकरण के सवाल पर भड़के रेल मंत्री, बताया कितना काम हुआ?

'99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है', बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कंगना रनौत का विवादित बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement