Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Video: पानी की टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, दो दिन से छात्र दे रहे हैं धरना, SI भर्ती रद्द करने की कर रहे मांग

Video: पानी की टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, दो दिन से छात्र दे रहे हैं धरना, SI भर्ती रद्द करने की कर रहे मांग

SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कराने के लिए दो छात्र पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दे रहे हैं। जिन्हें मनाने के लिए आज कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़कर उन छात्रों से बात करने पहुंचे।

Reported By : Manish Bhattacharya Written By : Pankaj Yadav Published : Nov 12, 2024 15:08 IST, Updated : Nov 12, 2024 15:17 IST
पानी टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
Image Source : SOCIAL MEDIA पानी टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान के जयपुर में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छात्रों को मनाने के लिए खुद ही पानी की टंकी पर चढ़कर ऊपर पहुंच गए। जहां उन्होंने छात्रों से बात की। बता दें कि पिछले दो दिन से दो छात्र पानी की टंकी पर चढ़कर SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद दोनों छात्रों को समझाने के लिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी टंकी पर चढ़ गए। पहले उन्होंने छात्रों से नीचे से ही बात करने की कोशिश की थी। लेकिन छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी और नीचे आने से मना कर दिया। 

सरकार नहीं चाहती कि परीक्षा रद्द हो - छात्र

किरोड़ी लाल ने कहा कि एसओजी और मंत्रियों की सब कमेटी ने पेपर रद्द करने की बात कही है लेकिन अंतिम निर्णय CM ही लेंगे। इस पर छात्रों ने कहा कि उनके कुछ साथियों को सीएम भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए। जब सीएम लेटर जारी कर भर्ती परीक्षा को रद्द करने को कहेंगे, तभी वे लोग पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे। छात्रों का आरोप है कि सरकार अपने मंत्रियों और अफसरों के दबाव में भर्ती परीक्षा को रद्द करने से कतरा रही है। 

छात्रों ने मंत्री को याद दिलाया भाजपा का वादा

टंकी पर चढ़े मंत्री और छात्रों को किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाने के लिए जाल लगाया गया है और साथ ही हाईड्रोलिक मशीन भी मंगवाई गई है। छात्रों ने मंत्री से बात करते हुए उन्हें अपने सरकार द्वारा किए गए उन वादों को याद दिलाया जिसमें सरकार ने यह कहा था कि उनकी सरकार आने पर वे पेपर माफियाओं पर कार्रवाई करेंगे। वहीं मंत्री ने कहा कि हम अपने युवाओं का भविष्य खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में दो पक्ष हैं। जिनमें से एक पेपर रद्द करने की मांग कर रहा है और दूसरा पेपर को रद्द ना करने की मांग कर रहा है इसलिए फैसला लेने में सरकार को वक्त लग रहा है।

ये भी पढ़ें:

रेप के आरोपी बेटे को बचाना चाहता था पिता, 'पुत्र मोह' में कर बैठा गुनाह, अब बुरा फंसा; जानें कैसे

पिता ने अपनी बेटी को भेजा अमेरिका, तो बौखलाए प्रेमी ने चलाई गोली; हुआ गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail