Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: कैबिनेट की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी

राजस्थान: कैबिनेट की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 25, 2020 1:18 IST
राजस्थान: कैबिनेट की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) राजस्थान: कैबिनेट की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव फिर से राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल द्वारा पूछे गए 6 बिंदुओं के जवाब पर भी चर्चा हुई। कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर करीब ढाई घंटे तक चली। 

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों का राजभवन में धरना दिया। ये विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने के लिए राज्यपाल से मिलने गए थे और उसके बाद वहां धरने पर बैठ गए। राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में बिना किसी दबाव और द्वेष के संविधान का अनुपालन करेंगे। 

राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल मिश्र ने विधानसभा सत्र को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। मंत्रिमंडल उन पर विचार कर जवाब राज्यपाल को भिजवाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं और उनका पूरा सम्मान है। जिस तरह से उन्होंने आश्वस्त किया है, हमें उनकी मंशा पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि मेरे कुछ सवाल हैं, आप मंत्रिमंडल में उन पर विचार कर उनका जवाब मुझे भिजवा दीजिए, मैं संविधान के अनुसार ही कोई फैसला लूंगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement