Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बेटी भागी तो सदमे में आया पिता, घर में लगाया फांसी का फंदा; खबर सुनी तो प्रेमी जोड़ा भी ट्रेन के आगे कूदा

बेटी भागी तो सदमे में आया पिता, घर में लगाया फांसी का फंदा; खबर सुनी तो प्रेमी जोड़ा भी ट्रेन के आगे कूदा

योगिता सोमवार सुबह अपने प्रेमी नवल किशोर गौतम के साथ घर से भाग गई थी। बेटी के लापता होने पर पिता अजय सिंह तनाव में आ गए। उन्होंने समाज के डर से आत्महत्या कर ली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 05, 2023 19:49 IST, Updated : Jul 05, 2023 19:49 IST
suicide
Image Source : FILE PHOTO प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बूंदी (राजस्थान): बेटी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने से गहरे सदमे में आए पिता ने मंगलवार को पंखे से लटक कर जान दे दी। जब इसकी खबर बेटी ने सुनी तो उसने भी अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। इससे दो परिवार तबाह और बर्बाद हो गए। मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है। पुलिस ने बताया कि केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई। इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

जानिए क्या है पूरा मामला

मृतक जोड़े की पहचान बूंदी जिले के दबलाना पुलिस थाना क्षेत्र के तलेरा कस्बे के निवासी 30 वर्षीय नवल किशोर गौतम और ठिकरदा गांव की 20 वर्षीय योगिता कंवर के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त दिलीप मीणा ने बताया कि नवल किशोर बूंदी की अनाज मंडी में काम करता था और योगिता के घर अकसर आता था। इसी दौरान उसकी योगिता के साथ पहचान हुई।

परिवार सो गया तो फंदे से लटक गया पिता
योगिता सोमवार सुबह अपने प्रेमी नवल किशोर गौतम के साथ घर से भाग गई थी। बेटी के लापता होने पर पिता अजय सिंह तनाव में आ गया। सोमवार रात को अजय सिंह अपनी दुकान से घर आया तो परिजनों के साथ खाना खाया। जब घर के सदस्य सो गए तो अजय सिंह ने चुनरी का फंदा बनाया और लटक गया। परिजन इन दुखों से उबर पाते, इससे पहले ही फरार हुई बेटी ने अपने प्रेमी संग ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें-

केशवरायपाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रेमी युगल मोटरसाइकिल पर गुडला रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर आ रही एक रेल के सामने कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया। प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच के लिए मामला दर्ज किया है।

5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी योगिता
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती प्रेम में थे और जान देने के लिए एक साथ ट्रेन के सामने कूदे। उपायुक्त मीणा ने बताया कि योगिता के पिता अजय सिंह ने समाज के डर से आत्महत्या कर ली। अजय सिंह रामेश्वर चौराहा पर कचौरी-समोसे की दुकान चलाते थे। योगिता माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। उसके 2 छोटे भाई और 2 छोटी बहनें हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement