Highlights
- गजेंद्र सिंह के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार
- महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल पा रहे गजेंद्र सिंह -डोटासरा
Congress Slams On BJP: राजस्थान के कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर पलटवार करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह आरोप लगाया है कि ‘‘भाजपा का एजेंडा केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकना है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि गजेंद्र सिंह केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हैं लेकिन आज भी राजस्थान के 13 जिलों में पानी के लिए बनाई गई पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय दर्जा नहीं दिला पाएं। महंगाई बढ़ने का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा छोड़कर भाजपा द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने से पूरे देश का माहौल खराब हो गया है। लोकतंत्र के लिए जो खतरा पैदा हुआ है, उन मुद्दों पर जब जवाबदेही का समय आता है तो गजेन्द्र सिंह जैसे लोग आकर बयानबाजी करते हैं।
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल पाएं गजेंद्र सिंह -डोटासरा
डोटासरा ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘केन्द्रीय मंत्री ने झूठ बोलकर राजस्थान को बहुत खराब राज्य बताने की कुचेष्टा की। मैं उनके शब्दों की निंदा करता हूं। उन्होंने जो कुछ भी बोला राजनीति से प्रेरित होकर, झूठ बोला और अपने ही प्रदेश को जिसने मत देकर चुनाव जिताया उसके खिलाफ अर्नगल बयानबाजी की।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का स्वभाव हिन्दू-मुस्लिम करके एक दूसरे को लड़ाकर राजनीति करना हैं। हम उम्मीद कर रहे थे वह बेरोजगार को रोजगार देने के मुद्दे पर आज कोई बड़ा ऐलान करेंगे। दो करोड़ युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा और केंद्र की सरकार पर वह एक शब्द नहीं बोल पाएं। डोटासरा ने कहा कि ‘‘किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात पर वो एक शब्द नहीं कह पाए और जिस प्रकार से हिटलर शाही, तानाशाही और अराजकता और लोकतंत्र की हत्या करने का षड्यंत्र ये लोग कर रहे हैं, उसपर भी वह कुछ नहीं कह पाएंगे।’’
राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गजेंद्र सिंह का हमला
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को दिल्ली में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में भीड़ हिंसा, महिलाओं के खिलाफ दुराचार, नाबालिग बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार या अतिचार, बच्चों की तस्करी, दलितों के खिलाफ अत्याचार, एक मजहब विशेष लोगो के खिलाफ बर्बरता जैसे घृणित अपराधों के मामले में राजस्थान नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेताओं को आसमान छूती महंगाई जिसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, और किसानों की आय दोगुनी करने पर बात करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार अत्याचारों की घटाओं पर त्वरित कार्रवाई करेगी और अपराधियों को रिकार्ड समय में दंडित करेगी।