Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बीजेपी विधायक ने PM मोदी को बताया महादेव का अवतार, कांग्रेसी विधायकों ने किया विरोध

बीजेपी विधायक ने PM मोदी को बताया महादेव का अवतार, कांग्रेसी विधायकों ने किया विरोध

पाली से भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा, “इस देश को संभालना कोई मामूली काम नहीं होता, देश को संभालना है तो मन में देश प्रेम की भावना कूट कूटकर भरी होनी चाहिए। मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता है।”

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2022 23:14 IST
PM Modi
Image Source : PTI PM Modi

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महादेव का अवतार बताया। हालांकि उनके इस कथन पर कांग्रेस के विधायकों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि किसी इंसान की तुलना महादेव से कैसे की जा सकती है। दरअसल राज्य विधानसभा में राजस्थान विनियोग विधेयक व राजस्थान वित्त विधेयक 2022 पर सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए पाली से भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा, “इस देश को संभालना कोई मामूली काम नहीं होता, देश को संभालना है तो मन में देश प्रेम की भावना कूट कूटकर भरी होनी चाहिए। मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता है।”

उन्होंने कहा, “यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मोदी महादेव का अवतार हैं। अगर आप देखेंगे कि किसी समय हर हर महादेव का नारा लगा करता था और इसके बाद नारा लगा है तो वह ‘हर- हर मोदी’ के नाम का नारा लगा है। कभी हर-हर राम और हर- हर कृष्ण भी नहीं लगा पर हर-हर मोदी के नाम का नारा लगा है।” विधायक ने कहा, “सारे ज़हर पीकर उन्होंने राष्ट्रहित में जो काम करना था वह किया।”

पारख ने कहा,“जब जब महादेव की तीसरी आंख खुलती है तो प्रलय आती है और जब मोदी की तीसरी आंख खुली तो कश्मीर से और देश से आतंकवाद का सफाया हो गया। यह तीसरी आंख खुली तो पाकिस्तान की धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक हो गई।'’

उनके इस कथन पर सत्ता पक्ष के कांग्रेसी विधायकों ने आपत्ति जताई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा, “किसी भगवान का नाम लेकर आप कैसे किसी इंसान के लिए यह कह सकते हैं कि महादेव जी की जगह हर-हर मोदी करें...यह महादेव जी का अपमान है। यह भगवान शिव का अपमान है।”

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement