Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बीकानेर के युवक ने बांधी दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

बीकानेर के युवक ने बांधी दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

राजस्थान के बीकानेर जिले के 20 वर्षीय युवक ने विश्व की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाया है और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

Reported by: Bhasha
Published on: January 14, 2021 9:50 IST
बीकानेर के युवक ने...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (PAWAN VYAS) बीकानेर के युवक ने बांधी दुनिया की सबसे लंबी पगड़ी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले के 20 वर्षीय युवक ने विश्व की सबसे लंबी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाया है और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार 108 शैलियों की पगड़ी बांधने के लिए अपनी पहचान बनाने वाले पवन व्यास ने 478.5 मीटर (1569 फीट) की सबसे लंबी पगड़ी को हेयर पिन या गोंद का उपयोग किए बगैर बांधकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है।

व्यास ने बताया कि 16 दिसम्बर को उन्होंने रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था और उन्हें सात जनवरी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने 2019 में अंगुलियों की टिप्स पर विभिन्न प्रकार की सबसे छोटी एक सेंटीमीटर से तीन सेंटीमीटर की पगड़ी बनाने का भी रिकार्ड बनाया था। व्यास ने बताया कि ‘‘बदलती जीवन शैली के साथ हम जो पहनते है उसमें भी बदलाव आया है। वर्तमान में पगड़ी पहनने का चलन कम हो रहा है जो कभी लोगों के लिए गर्व की बात थी। मेरा उद्देश्य परम्परा और संस्कृति को जीवित रखना है।’’

वह पिछले 11 वर्षों से यह काम कर रहे हैं और बीकानेर में पिछले चार दशकों से पगड़ी बांधने के कौशल के लिए उनके परिवार को ‘साफे वाले व्यास जी’ नाम से जाना जाता है। व्यास को उनकी इस उपलब्धि और असाधरण कौशल से शहर का नाम दुनिया के नक्शे पर गौरवान्वित करने के लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री बी डी कल्ला, राजघराने की सदस्या सिद्धी कुमारी ने बधाई दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement