Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. आत्महत्या ही नहीं, गायब भी हो रहे छात्र, कोटा में NEET की तैयारी कर रहा एक और स्टूडेंट लापता

आत्महत्या ही नहीं, गायब भी हो रहे छात्र, कोटा में NEET की तैयारी कर रहा एक और स्टूडेंट लापता

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के गायब होने की खबर सामने आई है। छात्र अमन कुमार सिंह बिहार का निवासी है। मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: May 13, 2024 11:25 IST
कोटा से नीट की तैयारी कर रहा छात्र गायब हुआ।- India TV Hindi
Image Source : IANS कोटा से नीट की तैयारी कर रहा छात्र गायब हुआ।

राजस्थान के कोटा से छात्रों के आत्महत्या का मामला सामने आता रहता है, लेकिन अब स्टूडेंट के गायब होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। बिहार का एक छात्र गायब हो गया है, जो कोटा में NEET की तैयारी कर रहा था। छात्र अमन कुमार सिंह (19) बिहार का निवासी है। पुलिस ने अमन के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है और उसकी तलाश जारी है। यह मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है। छात्र बूंदी रोड के एग्जॉटिका गार्डन के पीछे स्वर्ण विहार में नीट की तैयारी की कोचिंग कर रहा था।

पेपर अच्छा नहीं जाने की बात लिखी

छात्र के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने नीट की परीक्षा अच्छा नहीं जाने की बात कही है। इसी के साथ उसने लिखा है कि उसे बैराज के पास खोज लिया जाए। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया, "लापता 19 साल के छात्र का नाम अमन कुमार सिंह है। वह बिहार का रहने वाला है। दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। कमरे से बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी है। रविवार तड़के करीब दो से ढाई बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया। छात्र की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों को सूचना दे गई है।"

"मुझे नहीं पढ़ना, पांच साल बाद लौटूंगा"

बीते दिनों नीट की तैयारी कर रहा एक और छात्र गायब हो गया था। गंगापुर सिटी के बामनवास निवासी राजेंद्र कोटा के विज्ञान नगर इलाके में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह 6 मई को पीजी से कोचिंग के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसने अपने परिजनों को मैसेज किया- ‘मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, पांच साल बाद लौटूंगा।’ 

परेशान परिजनों ने विज्ञान नगर थाने में छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस छात्र की तलाशी में जुटी है। छात्र के पिता जगदीश मीणा ने कहा कि मैसेज करने के बाद उसने सिम को तोड़ दिया और मोबाइल भी बेच दिया। साथ ही उसने मैसेज में लिखा कि मम्मी को बता देना कि टेंशन न लें, मैं गलत कदम नहीं उठाऊंगा। मेरे पास सब के मोबाइल नंबर हैं। जरूरत पड़ी तो फोन कर लूंगा। इस मैसेज के बाद छात्र के परिजन परेशान हैं और निजी स्तर पर भी उसकी तलाश कर रहे हैं। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement