Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. सीकर में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल

सीकर में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया। बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Updated on: October 29, 2024 17:24 IST
सीकर में पुलिस से...- India TV Hindi
सीकर में पुलिस से टकराई बस से हुआ बड़ा हादसा

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हो गया। सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ। तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है।

पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब सालासर से आ रही एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिया से टकराई बस में कई लोगों की मौत

Image Source : INDIATV
पुलिया से टकराई बस में कई लोगों की मौत

घायलों का इलाज सुनिश्चित करने हेतु निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।" मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस के मुताबिक, अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, पुलिस अपने कारणों की जांच कर रही है। पुलिया के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की पूताछ में बताया कि बस अचानक से लहराने लगी और देखते ही देखते बस ने पुलिया की दीवार को टक्कर मार दी। इससे बस का सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें-

बेटे के शव के साथ रह रहे थे नेत्रहीन माता-पिता, 4 दिन पहले हो गई थी मौत

बिश्नोई गैंग की धमकी पर पप्पू यादव का बयान, बोले- जिसे मारना है आकर मार दे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement