राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में हैवानियत की हदें पार करने की एक घटना सामने आई है। दरअसल, एक महिला खाना खाने के बाद टहलने निकली थी। इस दौरान उसके साथ गैंगरेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया। महिला का शरीर नोंचने के साथ-साथ आरोपी उसके कपड़े तक ले गए। निर्वस्त्र महिला सड़क पर जाकर लोगों से मदद मांगने लगी, तो लोगों ने उसे पागल समझा। गंगापुर कस्बे में हुई इस घटना के विरोध में शनिवार देर रात को बड़ी संख्या में लोग गंगापुर के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर न्याय की मांग करने लगे।
मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं। इस टीम को मौके से महिला की टूटी हुई चूड़ियां भी मिली हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता नशे में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले अपनी जीप के सीट कवर से पीड़िता का शरीर ढका और उसे थाने ले गई, जहां महिला सिपाही के कपड़े मंगवाकर उसे पहनाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनके पास अभी भीलवाड़ा एसपी का चार्ज है, विमल सिंह नेहरा भी गंगापुर पहुंचे थे। घटनास्थल से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
अपहरण कर गैंगरेप को दिया अंजाम
गंगापुर कस्बे में बीती रात को एक महिला घर से खाना खाने के बाद घूमने के लिए निकली। इसी दौरान तीन युवकों ने उसका जीप में डालकर अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर छोड़ दिया। ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को कपड़े पहनाकर मेडिकल के लिए अस्पताल लाए। गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम बिश्नोई का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली उसके बाद महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
महिला को खंडहर मकान में ले गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक, महिला का अपहरण कर खंडर में गैंगरेप किया गया। तीन युवकों ने महिला का अपहरण कर शहर से 8 किलोमीटर दूर आमली रोड पर झुमपुरा चौराहे के निकट एक खंडहर मकान में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, दरिंदगी करने वालों ने महिला को निर्वस्त्र कर वहीं छोड़ दिया, जहां महिला खंडहर मकान से बाहर रोड पर खड़ी थी। इस दौरान निकलने वाले क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, राहगीरों ने महिला को निर्वस्त्र देखकर खुद की टीशर्ट खोलकर महिला को पहनने को दिया। उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को पहले थाने लाया गया और कपड़े पहनाकर अस्पताल भेजा गया।
- सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट