Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. भजनलाल सरकार का बड़ा फेरबदल, 3 नई नगर परिषद बनाई, 7 ग्राम पंचायतें होंगी नगर पालिका

भजनलाल सरकार का बड़ा फेरबदल, 3 नई नगर परिषद बनाई, 7 ग्राम पंचायतें होंगी नगर पालिका

राजस्थान सरकार ने दो जिलों की नगर परिषद को नगर निगम घोषित कर दिया है। वहीं, तीन नई नगर परिषद के अलावा चार नगर पालिकाओं को क्रमोन्नत किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 03, 2024 13:22 IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा - India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने दो जिलों की नगर परिषद को नगर निगम घोषित कर दिया है। वहीं, तीन नई नगर परिषद के अलावा चार नगर पालिकाओं को क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा सात ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने का ऐलान किया गया है, जो इस प्रकार से हैं- 

  • भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम बना दिया गया है।
  • गर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है।
  • दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है। 
  • जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की ग्राम पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है।

नगरीय निकाय में उपचुनाव की घोषणा

बता दें कि राजस्थान के नगरीय निकायों के विभिन्न रिक्त पदों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। 11 जिलों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। प्रदेश के 11 जिलों बारां, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जालेर, गंगापुर सिटी, कोटा, श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ के कुल 12 नगर निकायों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे। सदस्य के लिए मतदान 5 सितंबर, अध्यक्ष के लिए मतदान 17 सितंबर और उपाध्यक्ष के लिए मतदान 18 सितंबर को कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 

"सबकुछ कर लेना, शादी मत करना", इसके बाद शख्स ने "जय श्रीराम" बोलकर लगाई फांसी; जानें पूरा मामला

बंगाल विधानसभा में एंटी रेप विधेयक पेश, दोषियों को फांसी तक की सजा का प्रावधान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement