राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार के एक साल पूरे होने पर 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें युवा अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजीव गांधी प्राकृतिक संग्रहालय रामसिंह पूरा में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर 2023-24 की मेधावी छात्राओं को साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर वर्षगांठ कार्यक्रम मनाई जा रहा है। सवाई माधोपुर में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने 'रन फॉर विकसित राजस्थान' को हरी झंडी दिखाई। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद मौजूद रहे।
जयपुर में भव्य आयोजन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार ने बताया कि, राजस्थान सरकार 5 लाख गोपालक किसानों को, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना का लाभ देने के लिए, कृत संकल्पित है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। पशुपालन, गोपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के तत्वावधान में, 5 तरल नत्रजन परिवहन वाहनों की विधिवत पूजा कर, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तरल नत्रजन पशु नस्ल सुधार के लिए किए जाने वाले, कृत्रिम गर्भाधान में काम आता है।
मेधावी छात्राओं को मिलेंगे लैपटॉप-स्कूटी
इस मौके पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी भी सजाई गई और इंदिरा मैदान में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रदर्शनी में सजाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम कुमार शिरकत भी करेंगे। राजीव गांधी प्राकृतिक संग्रहालय रामसिंह पूरा में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 2023-24 की मेधावी छात्राओं को साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप और टेबलेट वितरण किए जाएंगे।
(सवाई माधोपुर से लोकेश टटवाल की रिपोर्ट)