Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 396 RAS अधिकारियों का तबादला, IAS-IFS भी बदले गए

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 396 RAS अधिकारियों का तबादला, IAS-IFS भी बदले गए

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए RAS के 396 अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: February 23, 2024 9:00 IST
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा - India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 396 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नवगठित बीजेपी सरकार में राज्य के प्रशासनिक ढांचे में यह अपनी तरह का अब तक का पहला सबसे बड़ा बदलाव है।

राज्य के कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक एवं भारतीय वन सेवा (IFS) के पांच अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। वहीं, दिन में अन्य विभागों में तबादलों की लंबी-लंबी लिस्ट भी जारी हुई। 

4 एपीओ अधिकारियों की पोस्टिंग

चार एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। इनमें से तीन अधिकारी सरकार बदलने के बाद से एपीओ चल रहे थे। वहीं, एक अधिकारी को मुख्य सचिव (सीएस) के हाल ही जेडीए में औचक निरीक्षण के बाद एपीओ किया गया था। ये चारों अधिकारी सरकार बदलने के बाद से ही एपीओ चल रहे थे।

इनमें से पिछली गहलोत सरकार में सीएमओ में तैनात आरएएस अधिकारी शाहीन अली खान को अतिरिक्त निदेशक, एचसीएम रीपा, आरएएस अजय असवाल को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा और आरएएस गौरव बजाड़ को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर पोस्टिंग दी गई है। वहीं, कुछ दिन पहले सीएमओ में विशेषाधिकारी बनाए गए आरएएस अधिकारी रामरतन सौंकरिया को हटा दिया गया है।

उपमुख्यमंत्र के विशिष्ट सहायक को बदला

राजस्थान सरकार ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक को बदल दिया है। पहले आरएएस अधिकारी जगवीर सिंह को दीया कुमारी का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया था, लेकिन अब उनकी जगह पर आरएएस ललित कुमार को विशिष्ट सहायक नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement