राजस्थान के बारां जिलें में पुलिस ने दो आरोपियों को सिर मुंडवाकर सरे बाजार में घुमाया है। सीसवाली कस्बे में दो दिन पहले कस्बे में एक युवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज से बुलाकर चाकू मारने की वारदात सामने आई थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों ने बाजार बंद रखने की दी थी चेतावनी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गलियों और कस्बे में घुमाकर जुलूस निकाला। शुक्रवार को गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसको लेकर लोगों ने बाजार बंद रखने की चेतावनी भी दी थी।
सिर मुडवाकर घटना स्थल तक लाया गया
शनिवार दोपहर बाद पुलिसबल ने अंकुश प्रजापति के साथ की गई चाकूबाजी की घटना के दोनों आरोपियों का सिर मुडवा दिया। आरोपियों को बाजार से होते हुए घटनास्थल तक लाया गया। इस दौरान आरोपियों से वारदात के बारे में पूछताछ भी की गई।
दोनों आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी श्योजी लाल मीणा ने बताया कि सीसवाली कस्बे में गुरुवार को आरोपियों ने अंकुश को चाकू व लकड़ी से मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आकिब जावेद और जाहिद हुसैन को ट्रेन में सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया कर लिया था। ये दोनों आरोपी सीसवाली के रहने वाले हैं।
क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने कहा कि ये दोनों आरोपी अजमेर से आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। दोनों के क्राइम हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है।
रिपोर्ट- राम मेहता