Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा", पति ने बनाया खौफनाक प्लान, दोनों की धारदार हथियार से कर दी हत्या

"तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा", पति ने बनाया खौफनाक प्लान, दोनों की धारदार हथियार से कर दी हत्या

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने दोनों की हत्या की बात कबूली।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 05, 2025 14:20 IST, Updated : Jan 05, 2025 14:42 IST
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बारां जिले के धाकड़खेड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात हुए दोहरे हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के बाद से ही फरार गणेश मेवाड़ा को सर्च ऑपरेशन चलाकर धाकड़खेड़ी गांव के पास बरडा में सरसों के खेतों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में गणेश ने दोनों की हत्या की बात कबूली।

बारां पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी गणेश मेवाड़ा ने बताया कि उसका विवाह 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी मेवाड़ा से हुआ था। शादी से उसके दो बच्चे थे, लेकिन एक साल से रिंकी का कोटा निवासी गौरव हाड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेडी गांव में थी। इसकी वजह से वो वहां पर अक्सर आता-जाता रहता था। रिंकी और गौरव दोनों गांव और कोटा में एक दूसरे से मिलते रहते थे। गणेश ने बताया कि रिंकी उससे झूठ बोलकर गौरव से मिलने कोटा जाती थी।

प्रेमी लगातार दे रहा था धमकी

आरोपी गणेश ने बताया कि गौरव कुछ दिनों से लगातार मुझे धमकी दे रहा था, "तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा। वह मुझे से बहुत प्यार करती है।" यह बात गणेश को काफी दिनों से अखर रही थी। पहली जनवरी को गौरव ने फोन कर बताया कि आज मैं तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं। उस दिन गौरव हाड़ा और उसके तीन साथी सूरज, ऋषि एवं कुणाल बाइक से रात 12:00 बजे धाकड़खेड़ी आए। गौरव के तीन साथी गांव के बाहर ही रुक गए। गौरव उनको कहकर आया था, जब मैं फोन करूं तो तुमलोग गणेश के घर पर आ जाना।

हत्या की प्लानिंग पहले से की थी

गणेश ने उस दिन गौरव की हत्या करने का प्लान पहले से ही बना रखा था। गणेश ने गौरव को फोन करके अपने घर बुलाया कि आपस का मामला है। दोनों बैठकर बात करेंगे। गौरव जब अंदर गया तो पहले से ही तैयार गणेश ने घर में रखे धारदार हथियार से गौरव के सिर पर हमला कर दिया। इससे वह अचेत होकर नीचे गिर गया। रिंकी मेवाड़ा ने गौरव का बचाने का प्रयास किया तो गणेश ने उसके भी गर्दन व शरीर पर वार कर दिए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। कुछ देर तक जब गौरव नहीं आया तो उसके तीनों साथी वहां से कोटा भाग निकले। यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बताई।

खून से लथपथ मिली लाश

एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि 2 जनवरी की रात कंट्रोल रूम बारां से सूचना मिली कि धाकड़खेड़ी गांव में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। सूचना पर अंता थानाधिकारी मय जाप्ता धाकड़खेडी में गणेश मेवाड़ा के घर पहुंचे। वहां पर उसकी पत्नी रिंकी की खून से लथपथ लाश मिली थी। पास में एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान कोटा निवासी गौरव हाड़ा के रूप में की गई। अगली सुबह मृतक के भाई ने प्रियांशु हाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

(रिपोर्ट- राम मेहता)

ये भी पढ़ें-

JDU के सांसद बीजेपी करेंगे ज्वॉइन? संजय राउत के बयान से अटकलें तेज, नीतीश को लेकर भी बोले

BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement