जोधपुर (राजस्थान): राजस्थान के जोधपुर में एम्स के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक तेज चल रही ऑडी कार कई लोगों को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार का नंबर जयपुर से रजिस्टर्ड था।
हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऑडी कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर का कार पर कोई नियंत्रण नहीं था। तेज रफ्तार से आते हुए कार ने पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर कई दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
हादसे के सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार पीछे से तेज रफ्तार में आई और दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद भी कार तब तक नहीं रुकी जब तक कि वह कई वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए झुग्गी में नहीं जा घुसी। देखें वीडियो-
हादसे के बाद बासनी थाना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ऑडी कार को भी घटना स्थल से हटा दिया है। एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि जांच चल रही है। फिलहाल, घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।