Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जोधपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक शख्स की मौत, 10 घायल

जोधपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक शख्स की मौत, 10 घायल

हादसे के सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार पीछे से तेज रफ्तार में आई और दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 09, 2021 19:40 IST
जोधपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक शख्स की मौत, 10 घायल
Image Source : INDIA TV जोधपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक शख्स की मौत, 10 घायल

जोधपुर (राजस्थान): राजस्थान के जोधपुर में एम्स के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक तेज चल रही ऑडी कार कई लोगों को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार का नंबर जयपुर से रजिस्टर्ड था। 

हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऑडी कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर का कार पर कोई नियंत्रण नहीं था। तेज रफ्तार से आते हुए कार ने पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर कई दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

हादसे के सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार पीछे से तेज रफ्तार में आई और दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद भी कार तब तक नहीं रुकी जब तक कि वह कई वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए झुग्गी में नहीं जा घुसी। देखें वीडियो-

हादसे के बाद बासनी थाना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ऑडी कार को भी घटना स्थल से हटा दिया है। एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि जांच चल रही है। फिलहाल, घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement