Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. अशोक गहलोत ने कहा, हमारी सरकार ‘रिपीट’ हुई तो कल्याणकारी योजनाएं और मजबूत होंगी

अशोक गहलोत ने कहा, हमारी सरकार ‘रिपीट’ हुई तो कल्याणकारी योजनाएं और मजबूत होंगी

अशोक गहलोत ने कहा कि जनता को मेरे मर्म को समझना चाहिए कि मैं क्या बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं जनता के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें लोग।

Edited By: India TV News Desk
Published on: February 22, 2023 18:42 IST
Ashok Gehlot, Ashok Gehlot News, Ashok Gehlot Latest, Ashok Gehlot Rajasthan Election- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में यदि कांग्रेस सरकार ‘रिपीट’ होती है तो उनके द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाएं और मजबूत होंगी। मुख्यमंत्री गहलोत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अपनी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र कर रह रहे थे। गहलोत ने बजट 2023 की घोषणाओं को समय से पूरा करने को लेकर जयपुर में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की। बैठक में विभागीय सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

'हमारी अप्रोच अलग है इनकी अप्रोच उल्टी है'

बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट में देरी का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि सरकारें बदलने का नुकसान होता है। उन्होंने कहा,‘अगर सरकार नहीं बदलती तो अब तक रिफाइनरी पूरी हो जाती, पेट्रोकेमिकल परिसर पूरा हो जाता, उत्पादन शुरू हो जाता; लाखों हजारों लोगों को फायदा होगा। सरकार बदलने का नुकसान यह होता है। ये लोग (बीजेपी वाले) सरकार बदलते ही पुरानी योजनाओं का काम बंद कर देते हैं। हम इनकी किसी योजना का काम बंद नहीं करते। हमारी अप्रोच अलग है इनकी अप्रोच उल्टी है।’

'मेरी भावनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं'
गहलोत ने कहा, ‘इसलिए मैं बार-बार जनता से कहता हूं कि हमारी सरकार रिपीट करवाएं जिससे मैं जो योजनाएं इस बार लेकर आया हूं वे योजनाएं आने वाले वक्त में और मजबूत हो सकें।  मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब जो हमारी योजनाएं आई हैं उनको आधार बनाकर ही हर राजनीतिक दल, हर राज्य में अपना मेनिफेस्टो बनाएगा और हमारी योजना को उसमें शामिल करेगा। जनता को मेरे मर्म को समझना चाहिए कि मैं क्या बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं जनता के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें लोग।’ 

'इतनी शानदार योजनाएं तो इतिहास में कभी नहीं आई होंगी'
सीएम ने आगे कहा, ‘सरकार मुझे लानी है, इस बार। मैं चाहता हूं कि प्रथम सेवक के रूप में जो मैं काम रहा हूं इतनी शानदार योजनाएं तो इतिहास में कभी नहीं आई होंगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के हालिया राजस्थान दौरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इनका ये चलता रहेगा। इनके पास और कोई काम तो करने को है नहीं। चुनाव जीतने का कैसे तिकड़म लगाए। अब हैदराबाद में नगर निगम चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह रोड शो कर रहे हैं और प्रधानमंत्री भी जा रहे है उस जिले में।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement