Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. अशोक गहलोत ने कहा- एक से बढ़कर एक काम किए, सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं

अशोक गहलोत ने कहा- एक से बढ़कर एक काम किए, सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 4 साल बीत जाने के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ प्रदेश में कोई माहौल नहीं है, क्योंकि उन्होंने एक से बढ़कर एक काम किए हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published on: December 17, 2022 19:46 IST
Ashok Gehlot News, Ashok Gehlot Latest, Ashok Gehlot Rajasthan, Rajasthan Elections- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबैंसी नहीं है। इसकी वजह बताते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले 4 साल में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए एक से बढ़कर एक काम किए और हर वर्ग का ध्यान रखा। बता दें कि दिसंबर 2018 में सत्ता में आई गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल शनिवार को पूरा किए। गहलोत ने इस मौके पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

‘हमने एक से बढ़कर एक काम किए हैं’

गहलोत ने कहा, ‘हमारे 4 साल पूरे हो रहे हैं, हमने कोई कमी नहीं रखी, एक से बढ़कर एक काम किए हैं। हमारी योजनाओं की पूरे देश में चर्चा है।’ उन्होंने कहा कि आज 4 साल के बाद जनता में सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है। गहलोत ने कहा कि यह पहला मौका है राजस्थान में कि 4 साल के कार्यकाल के बाद भी कोई सरकार विरोधी माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने संवेदनशील, पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन देने के लक्ष्य से काम किया।

‘लोगों को 8 रुपये में भोजन मिल रहा है’
अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘सामाजिक सुरक्षा के लिए लगभग एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। इंदिरा रसोई योजना में आमजन को पौष्टिक भोजन 8 रुपये में सम्मान के साथ परोसा जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए 800 करोड़ रुपये की उड़ान योजना के माध्यम से निशुल्क सैनेटरी नेपकिन का वितरण किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं से आज 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों का बिजली बिल शून्य आ रहा है।’

‘केंद्र सरकार को भी OPS लागू करना चाहिए’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू किया। उन्होंने कहा कि हमारा वित्तीय प्रबंधन बेहतरीन रहा है, जिससे राज्य में सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी OPS लागू करे ताकि कार्मिकों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आए। बता दें कि राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनका 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए खासा महत्व है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement