Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. हमारे पास बहुमत है और सदन में साबित करके दिखाएंगे, हम इन छापों से घबरानेवाले नहीं: अशोक गहलोत

हमारे पास बहुमत है और सदन में साबित करके दिखाएंगे, हम इन छापों से घबरानेवाले नहीं: अशोक गहलोत

राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दावा किया कि उनके पास बहुमत है और वे सदन में साबित कर दिखाएंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2020 18:16 IST
हमारे पास पूरा बहुमत है और सदन में साबित करके दिखाएंगे: अशोक गहलोत
Image Source : PTI (FILE) हमारे पास पूरा बहुमत है और सदन में साबित करके दिखाएंगे: अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दावा किया कि उनके पास बहुमत है और वे सदन में साबित कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा-'हमारे पास पूरा बहुमत है। उसी बहुमत के आधार में सदन में जाएंगे और बहुमत साबित करके दिखाएंगे'। वहीं प्रवर्तन निदेशालय के छापों पर उन्होंने कहा - इन छापों से न हम घबराने वाले हैं न हमारा मिशन रुकने वाला है।

गहलोत ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, 'इन छापों से न हम घबराने वाले हैं न हमारा मिशन रुकने वाला हैं। भाजपा की नीतियां व कार्यक्रम हो या सिद्धांत देश का बर्बाद करने वाले हैं। ये फासीवादी लोग हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।' उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन एजेंसी (ईडी) ने हाल ही में अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कई लोगों के प्रतिष्ठानों व परिसरों पर छापे मारे हैं। निदेशालय ने बुधवार को गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापे मारे। 

गहलोत ने कहा,' ईडी (प्रवर्तन एजेंसी) की कार्रवाई हो, आयकर विभाग की हो या सीबीआई की हो। छह साल से लगातार मैं खुद बोल रहा हूं, पूरा देश बोल रहा है कि जिस प्रकार से कार्रवाइयां शुरू हुई हैं नरेंद्र मोदी के राज में, अमित शाह के इशारे पर सीबीआई, ईडी, सबको मालूम है । इस रूप में काम कर रही हैं। यह कोई नयी बात नहीं है।' मुख्यमंत्री ने कहा,' एक जमाने में छापा पड़ने के बाद पता चलता था कि छापा पड़ गया है। अब हालात यह है कि तीन चार दिन पहले ही शहरों में खबर हो जाती है कि छापे पड़ने वाले हैं। अब उसी रूप में छापे पड़ रहे हैं।' 

मुख्यमंत्री ने कहा,' इसका मुकाबला करने का दमखम आज भी केवल कांग्रेस में है। इसमें कोई दो राय नहीं कि यह 54 या 44 पर आ गयी, लेकिन जो लोग समझदार हैं चाहे वह भाजपा के या किसी और पार्टी के, वे भी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत दल के रूप में रहनी चाहिए। सरकारें आती हैं, जाती हैं पर कांग्रेस की मजबूती देश की मजबूती है। ये सोच के हम राजनीति कर रहे हैं। उसी मजबूती से कांग्रेस आगे बढ़ रही है। ' 

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,' हमारे पास पूरा बहुमत है। उसी बहुमत के आधार में सदन में जाएंगे और बहुमत साबित करके दिखाएंगे।' गहलोत ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या सरकार बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी। उन्होंने यह जरूर उम्मीद जताई कि असंतुष्ट सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायक भी सदन में उनका साथ देंगे। गहलोत ने कहा,' हमें उम्मीद है कि जिन लोगों को (पायलट खेमे ने) बंधक बना रखा हैं उनमें से कई लोग जब यहां आएंगे तो हमारे साथ वोट करेंगे।' (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail