भरतपुर (राजस्थान): राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मौजूदा समय में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अशोक गहलोत काबिज हैं लेकिन राज्य में पार्टी और सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। मुश्किल बढ़ाने वाला और कोई नहीं बल्कि पार्टी का ही बड़ा नेता हैं और वह हैं सचिन पायलट। वैसे तो गहलोत और पायलट के बीच जंग पिछले कई वर्षों से चल रही है लेकिन 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने एक ऐसा दांव चला, जिससे कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार ही मुश्किल में आ गई। सचिन पायलट गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन के अनशन पर बैठ गए। इसके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
गहलोत-पायलट विवाद पर क्या बोले अमित शाह?
शाह ने शनिवार को राजस्थान के गहलोत और पायलट के बीच कलह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है। इसके साथ ही शाह ने कहा,‘‘पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें... आपका नंबर कभी नहीं लगेगा।’’ शाह शनिवार को भरतपुर में बूथ अध्यक्ष ‘संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।
'कांग्रेस के खजाने में गहलोत का योगदान ज्यादा'
गहलोत व पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं (मुख्यमंत्री पद से)उतरना नहीं चाहते। पायलट जी कहते हैं मैं (मुख्यमंत्री)बनना चाहता हूं। भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है। ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं। जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हें।’’ शाह ने कहा, ‘‘पायलट जी आपका कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा।’’
'मैं पायलट जी से कहने आया हूं...आपका नंबर कभी नहीं लगेगा'
उल्लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था। इसकी ओर इशारा करते हुए शाह ने दोहराया, ‘‘पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें... कांग्रेस पार्टी में, मैं पायलट जी से भी कहने आया हूं...आपका नंबर कभी नहीं लगेगा। क्योंकि कांग्रेस के खजाने में आपका योगदान कम है आप कर नहीं सकते।’’
यह भी पढ़ें-
- वसुंधरा राजे ने इशारों में किया सचिन पायलट पर हमला, कहा- अधर्मी को कभी नहीं मिलेगा राजयोग
- पायलट vs गहलोत: ये 'जंग' आज से नहीं बल्कि 1980 की उस घटना के बाद से है
'भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक है गहलोत सरकार'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इन लोगों ने राजस्थान को लूटने का काम किया है गहलोत सरकार राजस्थान में आजादी के बाद आई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक सरकार है।’’ जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों को उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए जाने की ओर इशारा करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की। शाह ने कहा, ‘‘वोट प्राप्त करने के लिए गहलोत सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की और सारे आरोपी छूट गए। गहलोत जी ‘शर्म’ करो, जो मर चुके हैं, बम विस्फोट के मृतक, उनकी मृत्यु पर आप राजनीति कर रहे हो, वोट बैंक की राजनीति कर रहे हो।’’