Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बीजेपी सरकार में बनी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई रखा?

बीजेपी सरकार में बनी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई रखा?

राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी सरकार में बनी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई रख दिया गया है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated : August 19, 2020 16:25 IST
Ashok Gehlot changes name of vasundhra raje's annapurna yojna to indira rasoi
Image Source : FILE PHOTO Ashok Gehlot changes name of vasundhra raje's annapurna yojna to indira rasoi 

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की गरीब और जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन देने वाली इंदिरा रसोई योजना के शुरू होने से पहले ही सियासत शुरू हो गई है। गहलोत सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी सरकार में बनी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई रख दिया गया है। 

बता दें कि, आगामी 20 अगस्त यानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गहलोत सरकार गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते 23 जून को इंदिरा रसोई योजना की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब व निर्धन लोगों को सस्ते दामों पर पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। 

देश के टॉप बैंकों के पर्सनल लोन की दरें, जानिए किस बैंक से मिलेगा सबसे सस्ता लोन

बताया जा रहा है कि गहलोत सरकार इंदिरा रसोई योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से राज्य के गरीब व जरूरतमंद लोगों को महज 5 से 10 रुपए में दो वक्त का खाना मुहैया कराया जाएगा।  इंदिरा रसोई योजना स्थाई रसोई से चलाई जाएगी, जहां लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें

कैबिनेट का फैसला, प्राइवेट हाथों में जाएंगे जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट

गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, 2020-21के लिए गन्‍ने का FRP 10 रुपए बढ़कर हुआ 285 रुपए/क्विंटल

सुशांत सिंह राजपूत केस CBI के हवाले, सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही माना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail