Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. ‘जुनैद और नासिर को पुलिस पहले रोक लेती तो... ’, राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

‘जुनैद और नासिर को पुलिस पहले रोक लेती तो... ’, राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 18, 2023 22:24 IST, Updated : Feb 18, 2023 22:24 IST
Asaduddin Owaisi News, Asaduddin Owaisi Junaid Nasir, Rajasthan News
Image Source : TWITTER.COM/ASADOWAISI AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी।

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर के 2 युवकों के अपहरण व हत्या के मामले में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने आरोप लगाया कि सूबे की पुलिस ने इन युवकों की गुमशुदगी रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई नहीं की। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं केवल इसलिए होती हैं क्योंकि बीजेपी ऐसे संगठनों की ‘सरपरस्ती’ करती है। ओवैसी ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस अपराधियों को पकड़े और जेल में डाले।

’13 बच्चे अब तक यतीम हो गए हैं’

राजस्थान के 2 दिन के दौरे पर आए ओवैसी ने कहा, ‘अगर राजस्थान सरकार ने जुनैद और नासिर की गुमशुदगी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की होती तो वह राजस्थान की सीमा पार नहीं कर पाते। 13 बच्चे अब तक यतीम हो गए है। राजस्थान और हरियाणा की पुलिस गुंडों को छूट दे रही है। मेवात में आते हैं, मारते हैं, फरार हो जाते हैं। जुनैद और नासिर को पुलिस पहले रोक लेती तो वे बच जाते। बीजेपी गुंडो को संरक्षण देती है। यूट्यूब पर, फेसबुक पर हथियारों की नुमाइश होती है।’ 


‘बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं’
औवैसी ने कहा, ‘कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है वरना पुलिस, प्रशासन और अदालतों की जरूरत ही क्या रह जाएगी। मेवात की लड़कियों को छेड़ा जाता है, रोको तो जेल भेजा जाता है। आतंकियों को पुलिस का संरक्षण है, सियासी नेताओ का संरक्षण है। बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है, जब गौ रक्षक की बात होती है तो सब एक साथ हो जाते है। जिनकी इंसानियत मर चुकी है वही राजनीति करेंगे। मोनू मानेसर 12वीं के छात्र को गोली मारता है। वारिस को पीटा, फेसबुक पर लाइव किया, उसको पकड़िए।’

जली हुई गाड़ी में मिले थे कंकाल
बता दें कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासीर (25) और जुनैद (35) के जले हुए शव गुरुवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद 5 लोगों में से एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि जिन लोगों ने नासीर और जुनैद का अपहरण किया वे बजरंग दल से जुड़े हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail