Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. कोटा में 29वां सुसाइड! फंदे पर झूल गई NEET की तैयारी कर रही छात्रा, गांव में बैठे पिता को रात 1 बजे हुआ था शक

कोटा में 29वां सुसाइड! फंदे पर झूल गई NEET की तैयारी कर रही छात्रा, गांव में बैठे पिता को रात 1 बजे हुआ था शक

निशा ने सुसाइड से कुछ देर पहले अपने पिता से बात की थी। इसके बाद जब उन्होंने उसे दोबारा कॉल किया तो उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। पेशे से किसान निशा के पिता ओसन सिंह और मां सरोज देवी कोटा पहुंच गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 01, 2023 8:49 IST, Updated : Dec 01, 2023 9:01 IST
kota neet student suicide
Image Source : FILE PHOTO कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोटा: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थम नहीं रहे हैं। अब नीट की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया निवासी 21 वर्षीय निशा यादव के रूप में हुई है, जो 6 महीने पहले कोटा आई थी। गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे उसका शव महावीर नगर इलाके के एक निजी हॉस्टल में मिला।

सुसाइड से कुछ देर पहले की थी पिता से बात

निशा ने यह कदम उठाने से कुछ देर पहले अपने पिता से बात की थी। इसके बाद जब उन्होंने उसे दोबारा कॉल किया तो उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। पिता को शक हुआ तो उन्होंने रात 1 बजे हॉस्टल स्टाफ को फोन कर निशा से बात कराने को कहा। हॉस्टल संचालक को सूचना दिए जाने के बाद बिल्डिंग में मौजूद स्टाफ ने निशा के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हॉस्टल संचालक श्याम पेशवानी ने बताया कि जब स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा तो निशा पंखे से लटकी हुई थी। श्याम पेशवानी ने बताया कि हॉस्टल में 19 कमरे हैं, जिनमें करीब 12 छात्राएं रहती थीं। निशा मई में कोटा आई थी और शुरुआत में इंद्र विहार इलाके में रह रही थी।

दिवाली के बाद हॉस्टल आई थी निशा

जवाहर नगर थाने के एएसआई कुंदन कुमार ने कहा कि निशा द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिवाली के बाद घरवाले निशा को हॉस्टल छोड़ गए थे। पेशे से किसान निशा के पिता ओसन सिंह और मां सरोज देवी कोटा पहुंच गए हैं। इस बीच, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने तीन दिनों में दो नीट (NEET) उम्मीदवारों द्वारा आत्महत्या के मामले में संबंधित कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया है।

3 दिन पहले एक और छात्र ने किया था सुसाइड

इससे पहले 27 नवंबर को पश्चिम बंगाल के एक नीट अभ्यर्थी फौरीद हुसैन (20) ने शहर में आत्महत्या कर ली थी। जिससे इस शिक्षा केंद्र में अकेले इस वर्ष सुसाइड करने वाले छात्रों की संख्या 29 हो गई। इस साल अक्टूबर 2023 तक 27 स्टूडेंट सुसाइड मामले सामने आए थे, जो नवंबर में बढ़कर 29 हो गए हैं। सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहले निजी हॉस्टलों और कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन इसका असर अब तक नहीं दिख रहा है।

फौरीद के मामले में कलेक्टर ने तीन दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में बताया गया है कि 12 नवंबर को काउंसलिंग के दौरान पता चला कि फौरीद डिप्रेशन से पीड़ित है। हालांकि, संस्थान ने मामले की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। (इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail