जोधपुर: अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा ने पुरानी पहचान और भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम दिया। इस मुंह बोले भाई ने मुंह बोली बहन अनीता चौधरी की न केवल हत्या कर दी बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डालकर 10 फीट नीचे जमीन में दफना दिया।
गुलामुद्दीन ने किया विश्वासघात
जोधपुर पुलिस के डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि अनीता चौधरी और गुलामुद्दीन दोनों के पुराने संबंध थे और अनीता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी। गुलामुद्दीन ने अनीता को अपने घर बुलाया और विश्वास में लेकर उसे शरबत पिलाया। जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शरीर के 6 टुकड़े किए और बोरे में डालकर उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में गाढ़ दिया।
पति-पत्नी ने रची हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश में उसकी पत्नी आबिदा भी उसके साथ थी। इस हत्या को लेकर उन्होंने पहले से तैयारी कर ली थी। घर के बाहर जेसीबी बुलाकर पहले ही गड्ढा कर लिया था। बताया जा रहा है कि बड़े चाकू (चौपर) से अनीता के शरीर के टुकड़े किए गए।
कर्ज में डूबा था गुलामुद्दीन
डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन और उसका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था। वह सट्टा बाजार और जुआ खेलने का शौकीन था। इसके चलते कई लोगों से काफी कर्ज ले रखा था। इसके अलावा उस पर घर का लोन भी था। गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा ने मिलकर अनीता चौधरी की हत्या कर उससे पैसे लूटने और उसके पहने हुए गहने लूटने की साजिश रची।
18 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
डीसीपी वर्मा का कहना है कि उनकी टीम ने गुलामुद्दीन की लोकेशन को भी ट्रेस कर लिया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा की गिरफ्तारी मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर व्यास