Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. अनीता चौधरी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुंह बोले भाई ने इस वजह से शरीर के किए थे 6 टुकड़े

अनीता चौधरी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुंह बोले भाई ने इस वजह से शरीर के किए थे 6 टुकड़े

अनीता चौधरी की हत्या अकेला गुलामुद्दीन कैसे कर सकता है। इसमें और भी कई राज खुलने बाकी है। फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद सारी चीज स्पष्ट हो जाएगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 01, 2024 22:44 IST
मृतक अनीता चौधरी की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक अनीता चौधरी की फाइल फोटो

जोधपुर: अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा ने पुरानी पहचान और भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम दिया। इस मुंह बोले भाई ने मुंह बोली बहन अनीता चौधरी की न केवल हत्या कर दी बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डालकर 10 फीट नीचे जमीन में दफना दिया।

गुलामुद्दीन ने किया विश्वासघात

जोधपुर पुलिस के डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि अनीता चौधरी और गुलामुद्दीन दोनों के पुराने संबंध थे और अनीता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी। गुलामुद्दीन ने अनीता को अपने घर बुलाया और विश्वास में लेकर उसे शरबत पिलाया। जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शरीर के 6 टुकड़े किए और बोरे में डालकर उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में गाढ़ दिया।

पति-पत्नी ने रची हत्या की साजिश

 पुलिस ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश में उसकी पत्नी आबिदा भी उसके साथ थी।  इस हत्या को लेकर उन्होंने पहले से तैयारी कर ली थी। घर के बाहर जेसीबी बुलाकर पहले ही गड्ढा कर लिया था। बताया जा रहा है कि बड़े चाकू (चौपर) से अनीता के शरीर के टुकड़े किए गए। 

कर्ज में डूबा था गुलामुद्दीन

डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन और उसका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था। वह सट्टा बाजार और जुआ खेलने का शौकीन था। इसके चलते कई लोगों से काफी कर्ज ले रखा था। इसके अलावा उस पर घर का लोन भी था।  गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा ने मिलकर अनीता चौधरी की हत्या कर उससे पैसे लूटने और उसके पहने हुए गहने लूटने की साजिश रची।

18 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

डीसीपी वर्मा का कहना है कि उनकी टीम ने गुलामुद्दीन की लोकेशन को भी ट्रेस कर लिया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा की गिरफ्तारी मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे।

रिपोर्ट- चंद्रशेखर व्यास 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement